26 Nov 2024
By: Aajtak.in
नीता अंबानी अपने स्टाइल और फैशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में उनका स्टाइलिश अंदाज आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिखा.
Credit: Instagram/@mumbaiindians
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अपनी टीम 'मुंबई इंडियंस' के लिए प्लेयर्स खरीदने पहले दिन MAJE लेबल का नेवी ब्लू ट्विड सूट पहनकर पहुंचीं.
Credit: Instagram/@mumbaiindians
नीता अंबानी के इस सूट पर मैटेलिक थ्रेड से काम हुआ था. इसे और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए डिजाइनर ने सामने की ओर दो पॉकेट दी हैं.
Credit: Instagram/@mumbaiindians
नीता ने इस सूट को वाइड लेग मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया. उन्होंने इसके साथ ब्लैक इनर पहना था.
Credit: Instagram/@mumbaiindians
इंटरनेट पर नीता अंबानी के इस कोट/जैकेट की कीमत करीब 47,000 रुपये और ट्राउजर की करीब 32,000 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram/@mumbaiindians
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता ने डायमंड स्टड, डायमंड रिंग पहनी. इसके साथ ही उन्होंने डायमंड से जड़ा हुआ 'M' ब्रोच पहना.
Credit: Instagram/@mumbaiindians
नीता के इस लुक को और ज्यादा खूबसूरत और क्लासी उनका नेचुरल मेकअप बना रहा था.
Credit: Instagram/@mumbaiindians
वहीं दूसरे दिन नीता को बॉस लेडी वाइब्स देते स्पॉट किया गया. उन्होंने मोनीषा जैसिंग का डिजाइनर नेवी ब्लू पैंटसूट पहना.
Credit: Instagram/@tanvichemburkar
इस सूट में नीता सुपर स्टाइलिश लग रही थीं. उन्होंने डेनिम ब्लेजर पहना, जिसे उन्होंने नेवी ब्लू टैंक टॉप के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@tanvichemburkar
उन्होंने इस ब्लेजर को मैचिंग फिश-कट ट्राउजर और स्टेटमेंट जूलरी के साथ स्टाइल किया.
Credit: Instagram/@tanvichemburkar
नीता अंबानी ने अपने लुक को खूबसूरत डायमंड पेंडेंट नेकलेस, स्टड इयररिंग्स, अंगूठी और घड़ी के साथ पूरा किया.
Credit: Instagram/@tanvichemburkar