आउटफिट से ज्यादा चर्चा में रहा नीता अंबानी का बैग, कीमत है इतनी

01 JAN 2025

By: Aajtak.in

अपने शानदार फैशन सेंस के साथ ही नीता अंबानी महंगे-महंगे आउटफिट्स और बैग्स कैरी करने के लिए भी मशहूर हैं. 

Credit: Instagram/@mumbaiindians

उनका बैग कलेक्शन भी बिल्कुल जुदा होता है, जो अक्सर इवेंट्स में लाइमलाइट चुरा लेता है. 

Credit: Instagram/@mumbaiindians

कुछ समय पहले भी ऐसा ही देखने को मिला जब नीता अंबानी बेंगलुरु में वुमंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए पहुंची थीं.

Credit: Instagram/@mumbaiindians

ऑक्शन के लिए रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन ने पेस्टल पिंक कलर का ब्लेजर और जींस पहनी, जिसमें उनका मॉर्डन अवतार सबको बहुत पसंद आया. 

Credit: Instagram/@mumbaiindians

ब्लेजर और जींस के साथ नीता ने वाइट कलर का टैंक टॉप पहना था, जो उनके लुक को कॉमप्लीमेंट कर रहा था. 

Credit: Instagram/@mumbaiindians

नीता ने अपने इस स्टाइलिश लुक को कंप्लीट करने के लिए पतली सी चेन में हार्ट शेप डायमंड पेंडेंट सेट पहना. इसके साथ वह कानों में डायमंड स्टड्स और वाइट घड़ी पहने दिखाई दीं. 

Credit: Instagram/@mumbaiindians

ऑक्शन के लिए नीता का लुक जितना आकर्षक था उससे कई ज्यादा आकर्षक उनका पिंक गोयार्ड हैंडबैग था, जो उनके ब्लेजर को पूरी तरह से कॉमप्लीमेंट कर रहा था. 

Credit: Instagram/@mumbaiindians

नीता अंबानी का यह बैग देखने में जितना स्टाइलिश था, उतना ही महंगा भी है. इसकी कीमत $12,000 USD यानी  लगभग 10.02 लाख रुपये है. 

Credit: Instagram/@mumbaiindians

नीता अंबानी ने अपने ब्लेजर पर मुंबई इंडियंस को रिप्रजेंट करने वाला ब्लू कलर का कस्टमाइज्ड 'M' बैज लगाया हुआ था, जो अलग ही चमक रहा था. 

Credit: Instagram/@mumbaiindians