पेरिस ओलंपिक में साड़ी पहन छाईं नीता अंबानी, पति मुकेश अंबानी भी दिखे साथ

26 July 2024

By: Aajtak.in

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में नीता अंबानी के कई शानदार लुक्स नजर आए. शादी से फ्री होने के बाद नीता अब पेरिस ओलंपिक 2024 में अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. 

Credit: Instagram

नीता को सर्वसम्मति से एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है. 

Credit: Instagram

चुनाव जीतने के बाद पेरिस से उनका मॉडर्न लुक वायरल हुआ था. अब इस इवेंट के बाद उनका देसी अवतार सामने आया है, जिसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं.    

Credit: Instagram

नीता अंबानी को आइवरी शेड की बेहतरीन साड़ी पहने देखा गया, जिसे कलरफुल फूलों और चिड़ियों से सजाया गया था.  

Credit: Instagram

साड़ी के बॉर्डर पर सुनहरी कढ़ाई हुई थी, जो उनके लुक को शाही बना रहा था. इस साड़ी में वह काफी सुंदर लग रही हैं.   

Credit: Instagram

नीता ने इस साड़ी को हाफ स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इसके साथ उन्होंने थ्री लेयर पर्ल्ड नेकलेस, ओवरसाइज्ड सिल्वर ईयररिंग्स, कड़ा और एक भव्य डायमंड रिंग पहनी थी.

Credit: Instagram

नीता ने अपने लुक को न्यूड आइशैडो, ग्लॉसी लिपस्टिक और लाल बिंदी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

Credit: Instagram

नीता के साथ तस्वीरों में उनके पति मुकेश अंबानी भी नजर आ रहे हैं. मुकेश ने ब्लू सफारी सूट पहना हुआ था, जिसकी पॉकेट में उन्होंने लाल पॉकेट स्क्वेयर लगाया था. 

Credit: Instagram

मुकेश अंबानी का यह सूट नीता के लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.      

Credit: Instagram