20 Jan 2025
By: Aajtak.in
नीता अंबानी ने अपने पति मुकेश अंबानी के साथ बीते दिन वॉशिंगटन डीसी में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले रखी गई डिनर पार्टी में शिरकत की.
Credit: Instagram/@the_kalpeshmehta
विदेशियों के बीच नीता ने अपनी भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए डिनर पार्टी के लिए खूबसूरत ब्लैक साड़ी पहनना चुना. इस साड़ी में उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी.
Credit: Instagram/@the_kalpeshmehta
नीता स्वदेश ब्रांड की ब्लैक कांचीवरम (कांचीपुरम) सिल्क साड़ी पहनकर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रखे गए डिनर में पहुंचीं. उनकी साड़ी पर गोल्डन-सिल्वर वर्टिकल लाइंस थीं, जिन्हें मोटिफ्स से सजाया गया था. इसके साथ ही पिंक बॉर्डर था, जो इसे वाइब्रेंट टच दे रहा था.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
उन्होंने पल्लू को कंधे पर टक करते हुए साड़ी को सिंपल तरीके से ड्रेप किया था और इसे स्टाइलिश ब्लैक कोट के साथ पेयर किया, जो इसे विंटर फ्रेंडली बना रहा था.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
नीता का यह फुल स्लीव्स कोट उनके साड़ी लुक को मॉर्डन ट्विस्ट दे रहा था. कोट की नेकलाइन और स्लीव्स पर फर वाली डीटेलिंग थी.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
बिजनेस वुमेन का कोई भी लुक शानदार जूलरी के बिना अधूरा है. इस खास डिनर के लिए नीता ने मल्टी लेयर्ड डायमंड नेकलेस पहना, जिसमें बड़े-बड़े पन्ने जड़े थे.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
इसके साथ नीता ने मैचिंग स्टड इयररिंग्स और चूड़ियां पहनकर अपने लुक की शोभा बढ़ाई. उन्होंने हाथ में डायमंड रिंग पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
नीता ने अपने इस साड़ी लुक को इन्हैंस करने के लिए एक छोटा सा ब्लैक हैंडबैग भी कैरी किया. उन्होंने अपने बालों का बन बांधकर और माथे पर छोटी सी ब्लैक बिंदी लगाकर अपने लुक को फिनिशिंग टच दिया.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
मुकेश अंबानी की बात करें तो उन्होंने वाइट शर्ट के साथ रेड टाई लगाकर ब्लैक सूट पहना.
Credit: Instagram/@the_kalpeshmehta