नीता अंबानी ने नई बहू राधिका को दिए करोड़ों के गहने, श्लोका को मिला था कीमती हार 

17 July 2024

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बड़े ही धूमधाम से अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की है जिसकी चर्चा जोरों पर है.

Credit- Instagram

12 जुलाई को संपन्न शादी के बाद रिसेप्शन का कार्यक्रम 15 जुलाई तक चला. सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं जिसमें अंबानी परिवार की महिलाओं की जूलरी देखते ही बन रही है.

Credit- Instagram

नीता अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी, बहू श्लोका मेहता ने पूरे शादी समारोह के दौरान करोड़ों की जूलरी पहनी और हर समारोह के लिए एक नया लुक कैरी किया.

Credit- Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे और बहू को दुबई के कृत्रिम द्वीप Palm Jumeirah पर एक लैविश हवेली गिफ्ट की है.

बेटे-बहू को शादी का गिफ्ट

Credit- Instagram

लग्जरियस हवेली 3,000 स्क्वायर फिट में है जिसमें 10 बेडरूम और एक प्राइवेट बीच भी है. इसकी कीमत 640 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Credit- Instagram

नीता अंबानी ने अपनी बहुओं को बेहद कीमती तोहफे दिए हैं. उन्होंने अपनी नई बहू को कस्टम-मेड जूलरी और कार्टियर ब्रोच गिफ्ट किया है. इसकी अनुमानित कीमत 21.7 करोड़ बताई जा रही है.

राधिका को सास नीता ने क्या दिया?

Credit- Instagram

उन्होंने बहू राधिका मर्चेंट को एक और कीमती नेकपीस दिया है. राधिका को सास से मिले हीरे और मोती से चोकर की अनुमानित कीमत 108 करोड़ है.

Credit- Instagram

साल 2019 में खबर आई कि नीता अंबानी ने बड़ी बहू श्लोका मेहता को दुनिया का सबसे कीमती नेकलेस दिया है. नेकलेस की कीमत 451 करोड़ रुपये बताई जाती है.

बड़ी बहू को दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस

Credit- Instagram

नेकलेस में 91 हीरे जड़े हैं जिसमें 407.48 कैरट का शानदार पीला हीरा है जो दुनिया का सबसे बड़ा हीरा माना जाता है. पीले हीरे के साथ नेकलेस में 229.52 कैरट के सफेद हीरे जड़े हैं.

Credit- Instagram