19 Nov 2024
By: Aajtak.in
नीता अंबानी और ईशा अंबानी के साथ ही अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका अंबानी भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
Credit: Instagram
श्लोका के फैशन से लेकर पति आकाश के साथ उनकी बॉन्डिंग तक चर्चा का विषय बनी रहती है.
Credit: Instagram
दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ प्यार से समय बिताते और एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं.
Credit: Instagram
जहां श्लोका अंबानी परिवार में घुलमिल चुकी हैं, वहीं आकाश भी अपने ससुराल में अच्छा समय बिताते दिखाई देते हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें आकाश अपने सास-ससुर के साथ मस्ती करते और पोज देते दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Instagram
इस फोटो में श्लोका के साथ आकाश, उनकी मां मोना मेहता और पिता रसल मेहता पोज देते दिखे.
Credit: Instagram
यह फोटो पुरानी है, लेकिन बेहद प्यारी है. फोटो में आकाश को कलरफुल स्ट्राइप्ड टी-शर्ट, ब्लू डेनिम और जैकेट में देखा गया, वहीं श्लोका वाइट ड्रेस और डेनिम जैकेट में दिखीं.
Credit: Instagram
वहीं आकाश के सास-ससुर की बात करें तो वे कैजुअल मगर स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दिए. सभाी कैमरे की ओर देखकर हंस रहे हैं.
Credit: Instagram
फोटो में आकाश जीभ निकलाकर हंसते दिखे. बता दें, श्लोका के पिता रसल और मां मोना के साथ आकाश की यह फोटो खूब वायरल हो रही है.
Credit: Instagram