चटकीली बैंगनी साड़ी में नीता अंबानी का पैठणी अवतार, महाराष्ट्र की संस्कृति की दिखी झलक    

29 Aug 2024

By: Aajtak.in

कोकिला धीरूबाई अंबानी की बड़ी बहू नीता अंबानी का स्टाइल 60 की उम्र में भी अप-टू-डेट रहता है. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

वह एक से एक आउटफिट पहनकर महिलाओं के लिए फैशन गोल्स सर्व करती हैं.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

यूं तो वह सभी तरह के कपड़ों में खूबसूरत लगती हैं, लेकिन भारतीय पारंपरिक परिधान यानी साड़ी में उनकी खूबसूरती अलग ही निखर के आती है.   

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

अपने बेटे अनंत की शादी में एक से बढ़कर एक साड़ी पहने दिखीं नीता अंबानी एक बार फिर साड़ी में दिखीं.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

नीता ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई बैंगनी पैठणी साड़ी पहनी. मनीष ने यह साड़ी खास तौर पर नीता अंबानी के लिए डिजाइन की है. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

इस सिल्क साड़ी में एक बेहतरीन पैठणी बॉर्डर है, जो राजसी परंपरा को दर्शाता है.  

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

यह साड़ी मराठवाड़ा के ऐतिहासिक शहर पैठण में बनाई जाती थी. ऐसे में नीता की यह सिल्क साड़ी 2000 साल से चलती आ रही महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

नीता ने साड़ी को हाथ से बुने बनारसी शेवरॉन ब्लाउज के साथ पहना था. सुनहरे रंग के ब्लाउज में बैंगनी रंग का क्रिस्क्रॉस पैटर्न है. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

उन्होंने इसे हीरे और माणिक से सजे गहनों के साथ स्टाइल किया. नीता अंबानी ने फ्लोरा आकार के झुमके, एक स्टेटमेंट रिंग और कड़ा पहना था.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

नीता के हाथों में मेहंदी लगी हुई नजर आ रही है. उन्होंने अपने लुक को खुले बालों, आंखों में काजल और बैंगनी रंग की बिंदी के साथ पूरा किया.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05