05 Mar 2025
By: Aajtak.in
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वनतारा में वाइल्डलाइफ सेंटर का उद्घाटन किया.
Credit: Instagram/@vantara
इस मौके पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उनके बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी मौजूद थे.
Credit: Instagram/@vantara
अपने शानदार साड़ी और जूलरी कलेक्शन के लिए मशहूर नीता अंबानी ने एक बार फिर से इंडियन लुक में जलवा बिखेरा.
Credit: Instagram/@vantara
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि नीता को साड़ी पहनना बहुत पसंद है और उन्होंने इस मौके के लिए एक एलिगेंट साड़ी चुनी.
Credit: Instagram/@vantara
नीता वनतारा ओपनिंग पर ऑफ-वाइट सिल्क साड़ी पहने नजर आईं, जिसे पिंक और ऑरेंज प्रिंट से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@vantara
साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर पिंक और लाल रंग का चौड़ा बॉर्डर था. इसके साथ ही हाथी वाली मोटिफ्स भी बनी थी, जो अनंत के वनतारा और हाथियों से प्यार को दर्शाती है.
Credit: Instagram/@vantara
उन्होंने साड़ी को मैचिंग वाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसकी स्लीव्स पर पतला सा पिंक बॉर्डर था.
Credit: Instagram/@vantara
उन्होंने अपने लुक को गोल्डन टेंपल जूलरी, स्टेटमेंट स्टड इयररिंग्स और हाथों में चूड़ियां पहन कर कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@vantara
डार्क लिपस्टिक और सटल मेकअप उनके लुक को एलिवेट करने का काम कर रहा था. नीता ने अपने साड़ी लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए माथे पर सजी एक छोटी सी लाल बिंदी लगाई.
Credit: Instagram/@vantara