28 June 2023

       By: Aajtak.in

नीता अंबानी ने अमेरिका में पहनी हाथ से बुनी साड़ियां...तैयार करने में लगे थे इतने महीने

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में विशेष कार्यक्रम की मेजबानी की थी. 

पीएम मोदी गए थे अमेरिका

Credit: Instagram

इस इवेंट में मुकेश और नीता अंबानी के साथ-साथ कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुई थीं.

नीता-मुकेश अंबानी भी शामिल हुए

Credit: Instagram

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा दोपहर के व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर लंच में नीता अंबानी ने गुलाबी रंग की पारंपरिक साड़ी पहनी.

Credit: Instagram

नीता अंबानी की यह साड़ी पाटन (गुजरात) में बनी हुई पटोला साड़ी थी. यह पटोला साड़ी सदियों पुराने भारतीय शिल्प का प्रतिनिधित्व करती है.

Credit: Instagram

इस साड़ी को Salvi Nirmal द्वारा डिजाइन किया गया था

Credit: Instagram

साड़ी को पारंपरिक कारीगरों दुष्यन्त परमार और विपुर परमार द्वारा शुद्ध भारतीय रेशम से बुनकर बनाया गया था.

Credit: Instagram

चमकीले रंगों, जानवरों के पैटर्न और ज्योमैट्रिक परफेक्शन के साथ इस खूबसूरत बुनाई करके साड़ी को बनाने में 6 महीने का समय लगा.

Credit: Instagram

डायमंड नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और मिनिमल एसेसरीज से उन्होंने लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

वहीं नीता अंबानी ने डिनर पर वाराणसी में हाथ से बुनी हुई बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी.

Credit: Instagram

बनारसी सिल्क ब्रोकेड पीढ़ियों से चली आ रही संस्कृति को दिखाता है जो देखने में काफी खूबसूरत लगती है.

Credit: Instagram

यह साड़ी मोहम्मद यासीन और जब्बार अहमद द्वारा हाथ से बुनी गई थी. इसे पूरा करने में उन्हें एक महीने से अधिक का समय लगा था.

Credit: Instagram