23 Dec 2024
By: Aajtak.in
अंबानी फैमिली किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है. नीता अंबानी और उनकी बहुओं का फैशन सोशल मीडिया पर छाया रहता है.
Credit: Instagram/@YogenShah
जहां नीता अपनी छोटी बहू राधिका से बेहद प्यार करती हैं, वहीं वह बड़ी बहू श्लोका पर भी जान छिड़कती हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
दोनों इवेंट्स में एक साथ नजर आती हैं. हाल ही में NMACC के आर्ट कैफे लॉन्च में सास-बहू का फैशनेबल अवतार नजर आया.
Credit: Instagram/@YogenShah
इतना ही नहीं नीता और श्लोका ने एक साथ पोज भी दिया, जिसे देख आप दोनों की जोड़ी को सास-बहू नहीं, बल्कि मां-बेटी कहेंगे.
Credit: Instagram/@nmacc.india
इवेंट में एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें नीता को श्लोका के कैमरा की ओर देख हंसते हुए पोज देते देखा जा रहा है.
Credit: Instagram/@nmacc.india
यह फोटो जितनी प्यारी है उतने ही प्यारे दोनों के आउटफिट्स भी हैं.
Credit: Instagram/@YogenShah
नीता जहां क्रीम कलर की ओवरसाइज्ड शर्ट और ब्लैक पैंट में खूबसूरत लगीं, वहीं श्लोका को ऑरेंज बैलून ड्रेस में देखा गया.
Credit: Instagram/@nmacc.india
श्लोक की ड्रेस ऑफ शोल्डर ड्रेस के अपर पार्ट में कॉर्सेट था, वहीं नीचे फ्लेयर दिया गया था.
Credit: Instagram/@dmjatia
अंबानी फैमिली की बड़ी बहू ने अपने लुक को चेन में डायमंड पेंडेंट, इयरिंग्स और हाथों में घड़ी पहनकर कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@dmjatia
नीता की क्रीम शर्ट की स्लीव्स के कफ पर बटरफ्लाई लगी थी, जो उनकी शर्ट को स्टाइलिश बनाने का काम कर रही थी.
Credit: Instagram/@nmacc.india
नीता और श्लोका का स्टाइल कमाल लग रहा था और दोनों की बॉन्डिंग भी बिंदास लगी.
Credit: Instagram