PC: Viral bhayani Instagram
बिजनसमैन मुकेश अंबानी के घर धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया.
PC: Viral bhayani Instagram
बप्पा के आगमन की खुशी मनाने के लिए बॉलीवुड से भी कई हस्तियां अंबानी परिवार के घर एंटीलिया पहुंचीं.
PC: Viral bhayani Instagram
इनमें सलमान खान से लेकर अनिल कपूर, सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर और रितेश देशमुख शामिल थे.
PC: Viral bhayani Instagram
पूजा के दौरान मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं.
PC: Viral bhayani Instagram
उन्होंने इस दौरान ब्लूइश पर्पल टोन की साड़ी पहनी थी जिस पर बेहद खूबसूरत और हैवी वर्क था और उनके पिंक कलर के ब्लाउज पर बेहद सुंदर मोरपंख बनें नजर आ रहे थे.
PC: Viral bhayani Instagram
इस साड़ी के साथ नीता अंबानी ने कई लेयर्स वाला मोतियों का हार पहना हुआ था.
PC: Viral bhayani Instagram
इस हार और मैचिंग ईयररिंग्स में वो बिलकुल रॉयल अंदाज में नजर आ रही थीं.
PC: Viral bhayani Instagram
उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ डायमंड के कंगन पहने हुए थे.
PC: Viral bhayani Instagram
उन्होंने बालों को बांधा हुआ था. सटल मेकअप और स्टेटमेंट रिंग में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
PC: Viral bhayani Instagram