23 Dec 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार हाल ही में NMACC कैफे लॉन्च के लिए एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुआ.
Credit: Instagram/@YogenShah
इवेंट में नीता अंबानी से लेकर उनकी बेटी ईशा अंबानी, बेटे आकाश अंबानी, बहुएं श्लोका और राधिका अंबानी सभी नजर आए.
Credit: Instagram/@Nmacc.india
नीता अंबानी का इवेंट हो और उनकी सास कोकिलाबेन अंबानी ना पहुंचें, ऐसा हो नहीं सकता.
Credit: Instagram
NMACC आर्ट कैफे लॉन्च इवेंट में कोकिलाबेन अंबानी स्टाइल से पहुंचीं. उन्हें जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर चलने वाली बैटरी रिक्शा में बैठे देखा गया.
Credit: Instagram/@YogenShah
कोकिला बेन अंबानी को इवेंट में पीच कलर की साड़ी पहने देखा गया. उनकी यह साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक की है.
Credit: Instagram/@YogenShah
कोकिला बेन अंबानी की साड़ी पर वाइट कलर के छोटे-छोटे डॉट और ब्लैक कलर सर्कल वाला डिजाइन बना था.
Credit: Instagram/@YogenShah
साड़ी के साथ कोकिला ने वाइट कलर का स्टॉल ओढ़ा हुआ था, जो उनके लुक को शाही बना रहा था.
Credit: Instagram/@YogenShah
नीता अंबानी की सास ने साड़ी के साथ गले में रूबी और मोतियों से बनी माला, कानों में स्ट्ड ईयरिंग्स और हाथों में कड़े पहने हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने louis vuitton का बैग भी कैरी किया.
Credit: Instagram/@YogenShah
नीता अंबानी की सास ने साड़ी के साथ गले में रूबी और मोतियों से बनी माला, कानों में स्ट्ड ईयरिंग्स और एक हाथ में कड़े पहने हुए थे.
Credit: Instagram/@YogenShah