नीता अंबानी का साड़ी लुक हमेशा ही खास होता है. नीता अंबानी को साड़ियों से खास तरह का प्रेम है जो भारतीय संस्कृति के प्रति उनके गहरे जुड़ाव को दिखाता है.
Photo- NMACC/Instagram
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में नीता अंबानी बेहद ही खूबसूरत सी सिंपल साड़ी पहनकर पहुंची थीं जिसमें वो बेहद एलिगेंट और खूबसूरत लगीं.
Photo- NMACC/Instagram
इवेंट में नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी और सास कोकिलाबेन के साथ दिखीं. इस दौरान नीता अंबानी मैरून रंग की प्रिंटेड बनारसी जॉर्जेट साड़ी पहने नजर आईं.
Photo- NMACC/Instagram
ऑरेंज रंग की लेस बॉर्डर से सजी साड़ी में नीता अंबानी का इंडियन लुक उभरकर सामने आ रहा था. उन्होंने साड़ी के साथ ऑरेंज रंग की मैचिंग शिमरी ब्लाउज कैरी किया.
Photo- NMACC/Instagram
नीता अंबानी की जूलरी की बात करें तो उन्होंने साड़ी के साथ हरे मोतियों से सजा गोल्डन हार और हैवी मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किया था.
Photo- NMACC/Instagram
नीता अंबानी हाथों में हमेशा की तरह कलावा बांधे नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने हाथों में कड़े पहन रखे थे. आंखों में काजल, माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नीता अंबानी खूब जंच रही थीं.
Photo- NMACC/Instagram
मुकेश अंबानी ने इवेंट के लिए ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था. उन्होंने जिप वाला ब्लैक रंग का ट्रैक सूट और ब्लैक रंग के जूते पहने थे.
Photo- NMACC/Instagram
नीता अंबानी की सास कोकिलाबेन के लुक की बात करें तो, उन्होंने लाइट ब्लू रंग की फ्लोरल साड़ी पहन रखी थी जिसके बॉर्डर पर नीले, नारंगी, लाल और पीले रंग का लेस लगा था.
Photo- NMACC/Instagram
कोकिलाबेन ने हाथ में घड़ी और कलावा के अलावा एक कड़ा पहन रखा था जो उनके सफेद हीरों और हरे पन्नों वालों हार से मैच कर रहा था.
Photo- NMACC/Instagram