पिंक कुर्ता सेट पहन पोते पृथ्वी के स्कूल पहुंचीं नीता अंबानी, करीना के बेटे जेह संग की मस्ती  

07 Oct 2024

By: Aajtak.in

नीता मुकेश अंबानी एक ऐसा नाम है, जो अपने स्टाइल और फैशन से बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

तरह-तरह के स्टाइलिश और फैशनेबल आउटफिट्स पहनकर इवेंट्स में पहुंचने वाली नीता अंबानी साड़ी-सूट में कमाल लगती हैं.

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

हाल ही में जहां लाइम ग्रीन साड़ी में उनका खूबसूरत अवतार नजर आया, वहीं दूसरी ओर वह पिंक सूट पहन अपने पोते पृथ्वी के स्कूल, नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल पहुंचीं. 

Credit: Instagram/@manishmalhotra05

इस स्कूल विजिट के लिए नीता अंबानी ने एक शानदार पिंक कुर्ता सेट पहना था, जिसमें उनका ग्लैमर और ग्रेस दोनों झलक रहा था. बता दें, वह पृथ्वी के स्कूल की चेयरपर्सन हैं.

Credit: Instagram/@daismumbai

नीता के कुर्ते में स्प्लिट क्रू नेकलाइन है, जिसे गोल्डन कढ़ाई से सजाया गया है. यह उनके लुक को शाही बनाने का काम कर रहा है.

Credit: Instagram/daismumbai

कुर्ते की स्लीव्स को गोल्डन बॉर्डर और सीक्वेंस वर्क से खूबसूरती से सजाया गया है. लुक को कंप्लीट करने के लिए, उन्होंने इसे मैचिंग ऑर्गेना दुपट्टे और मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया.

Credit: Instagram/daismumbai

उन्होंने अपने लुक को डायमंड स्टड इयररिंग्स, एक ट्रेंडी ब्राउन सेंट लुइस टोट बैग और स्ट्रैपी लाल हाई हील्स के साथ पेयर किया, जो उनके आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.

Credit: Instagram/@daismumbai

नीता अंबानी तस्वीरों में अपने पोते पृथ्वी, करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह और क्लास के बाकी बच्चों के साथ बातचीत और मस्ती करती नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram/@daismumbai

बता दें, जेह और पृथ्वी अंबानी एक ही क्लास में पढ़ते हैं.  यह बात भी गौर करने वाली है कि नीता अंबानी ने अपने करियर की शुरुआत स्कूल टीचर के रूप में ही की थी. 

Credit: Instagram/@daismumbai