20 SEP 2024
By: Aajtak.in
60 की उम्र में भी अपने स्टाइल और फैशन से सबको हैरान करने वाली नीता अंबानी मौके के हिसाब से कपड़े पहनती हैं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
चाहे फिर वह वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, उनके आउटफिट्स सभी को पसंद आते हैं.
Credit: Instagram
यूं तो नीता अंबानी हर फंक्शन में सबसे अलग दिखना पसंद करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी प्यारी सी पोती वेदा अंबानी के साथ ट्विनिंग करना चुना.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
अंबानी परिवार के गणेश उत्सव की तस्वीरें और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
इनमें से एक वीडियो ऐसी है, जिसमें नीता अंबानी और उनकी पोती वेदा पिंक कलर के आउटफिट्स में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
नीता अंबानी ने हैंडलूम सिल्क की पिंक बांधनी साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्ड ब्रोकेड कढ़ाई, चौड़ा जरदोजी बॉर्डर और बांधनी पैटर्न था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
नीता ने साड़ी को पारंपरिक गुजराती स्टाइल में ड्रेप किया था. इसके साथ वह गले में हार, कानों में ड्रॉप ईयरिंग्स और बालों में गजरा लगाए दिखीं.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
वेदा की बात करें तो उसने पिंक कलर का कुर्ता और पैंट पहना था, जिस पर सिल्वर कलर के छोटे-छोटे बूटे बने थे.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
नीता वेदा को गोद में लिए जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. दादी-पोती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s