17 Feb 2025
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार का स्टाइल और फैशन हमेशा से ही लाजवाब रहा है, लेकिन जब बात नीता अंबानी की आती है तो वह हर मौके पर छा जाती हैं.
Credit: Instagram/@nmacc.india
यूं तो नीता वेस्टर्न आउटफिट्स में बहुत प्यारी लगती हैं, लेकिन जब-जब वह साड़ी में आती हैं, तब-तब छा जाती हैं.
Credit: Instagram/@nmacc.india
नीता को साड़ी पहनना बहुत पसंद है. आलम यह है कि वह ना केवल देश में बल्कि विदेश में भी साड़ी पहन भारतीय परंपरा फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.
Credit: Instagram/@nmacc.india
हाल ही में एक बार फिर नीता अंबानी को विदेश में साड़ी पहने देखा गया. दरअसल, हाल में नीता को अमेरिका के बॉस्टन में राज्यपाल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
Credit: Instagram/@nmacc.india
इस खास मौके पर नीता ने वेस्टर्न आउटफिट्स छोड़ पिंक कलर की शानदार शिकारगाह बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram/@nmacc.india
नीता की शिकारगाह बनारसी साड़ी को हाथ से बुना गया था. इसे बनाने के लिए कड़वा वीविंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया था और इसे कोन्या डिजाइन से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@nmacc.india
नीता ने साड़ी को बेहतरीन तरीके से ड्रेप किया था. उन्होंने पल्लू को एक कंधे पर टक कर खूबसूरत लुक क्रिएट किया. पल्लू पर वाइट और गोल्डन डिजाइन था, जो भारतीय विरासत को दर्शा रहा था.
Credit: Instagram/@nmacc.india
मैचिंग ब्लाउज और कानों में डायमंड ईयररिंग्स, गले में पर्ल नेकलेस और हाथो में डायमंड रिंग पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@nmacc.india
नीता ने लुक के साथ सॉफ्ट मेकअप कैरी किया और बिंदी लगाकर अपने लुक में चार चांद लगाए.
Credit: Instagram/@nmacc.india