30 Dec 2024
By: Aajtak.in
60 की उम्र में भी फैशन इंडस्ट्री में अपना नाम टॉप चार्ट्स में रखने वाली नीता अंबानी का फैशन हमेशा अप-टू-डेट रहता है.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
नीता अंबानी को अक्सर इवेंट्स के मुताबिक आउटफिट्स पहनते देखा जाता है, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लगती हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
हालांकि, इन दिनों नीता को अक्सर आउटिंग्स के दौरान को-ऑर्ड सेट पहने देखा जाता है. हाल में एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला.
Credit: Instagram/@indianolympichouse
लेटेस्ट वीडियो में नीता अंबानी को बेंगलुरु में साड़ी की शॉपिंग करते देखा गया. एक फैन ने नीता को शहर की एक दुकान के बाहर नेवी ब्लू फ्लोरल को-ऑर्ड पहने स्पॉट किया और वीडियो बनाया.
Credit: Instagram/@angadioninsta
नीता को साड़ी शॉपिंग करने के लिए नेवी ब्लू को-ऑर्ड पहने देखा गया. उनके को-ऑर्ड सेट में फ्लोरल शर्ट और पैंट थी.
Credit: Instagram/@ambani_update
फुल स्लीव्स.. कॉलर वाली शर्ट में सामने की ओर बटन लगे थे. इतना ही नहीं स्लीव्स के कफ पर भी बटन लगे थे, जो इसे स्टाइलिश बना रहे थे.
Credit: Instagram/@ambani_update
नीता अंबानी की शर्ट को वाइट कलर के फूलों की कढ़ाई से सजाया गया था. उन्होंने इसे मैचिंग पैंट के साथ पहना था, जिसमें फ्लेयर्ड सिल्हूट था.
Credit: Instagram/@angadioninsta
नीता ने अपने इस सिंपल आउटफिट को ब्लॉक हील्स, ईयरिंग्स, घड़ी और एक ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखते हुए मेकअप मिनिमल रखा.
Credit: Instagram/@angadioninsta
वीडियो में नीता को हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते हुए भी देखा गया. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों की ओर हाथ भी जोड़े.
Credit: Instagram/@ambani_update