15 Nov 2024
By: Aajtak.in
ईशा अंबानी ने हाल ही में अपने ब्रांड TIRA ब्यूटी स्टोर की ओपनिंग की. इसकी ग्रैंड ओपनिंग पर अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक शामिल हुए.
Credit: Instagram
इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटो और वीडियो में नीता अंबानी और बेटी ईशा की बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है.
Credit: Yogen Shah
इस इवेंट से एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीता अंबावी जियो वर्ल्ड प्लाजा में खुले मनीष मल्होत्रा के स्टोर में बेटी ईशा को ब्राइडल लहंगा पसंद करा रही हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
जी हां, सही सुना आपने नीता अंबानी, ईशा को अलग-अलग लहंगे दिखा रही हैं और पसंद करने के लिए कह रही हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
मनीष मल्होत्रा भी ईशा को उनका कलेक्शन बहुत बारीकी से दिखा रहे हैं. ईशा भी अपनी मां के साथ हंसते हुए अपनी पसंद बता रही हैं.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
अब सवाल उठता है कि अंबानी परिवार में किसकी शादी का नंबर है? क्योंकि अनंत अंबानी की शादी हो चुकी है.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05
बता दें, मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी अभी कुंवारे हैं. हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि वह उन्हीं की शादी है.
वीडियो में नीता अंबानी को ब्लैक एंड वाइट जैकेट और फ्लेयर्ड ब्लैक पैंट पहने देखा जा सकता है.
Credit: Yogen Shah
वहीं ईशा को लैवेंडर कलर के कस्टमाइज्ड कोट-पैंट पहने स्टाइलिश अवतार में स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram/@manishmalhotra05