22 Jan 2025
By: Aajtak.in
भारत के टॉप बिजनेसमेन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रखे गए इवेंट में शिरकत करने के लिए अमेरिका पहुंची थीं.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
शपथ से पहले रखी गई प्राइवेट पार्टी से जो फोटो सामने आईं, उनमें नीता अंबानी को साड़ी में जलवा बिखेरते देखा जा सकता है.
Credit: Instagram/@reliancefoundation
प्री-इनॉग्रेशन बैश के लिए नीता ने तरूण ताहिलियानी की कढ़ाई वाली ब्लैक सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसे गोल्ड और सीक्वेंस एम्ब्रॉयडरी के साथ-साथ आरी वर्क से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
उन्होंने 1900 घंटे में तैयार की गई इस खूबसूरत जामेवर साड़ी को बेहद खूबसूरती से ड्रेप किया और फॉल ऑन पल्लू कर सबका ध्यान आकर्षित किया.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
नीता ने सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लैक सिल्क ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसमें बंद गले वाला कॉलर था.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
3/4 स्लीव्स वाले इस ब्लाउज पर साड़ी की ही तरह भारी कढ़ाई वाला पैटर्न था और कफ पर स्कैलप्ड लेस लगी थी.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
नीता ने इस साड़ी को चमचमाती डायमंड जूलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने मोतियों से सजे डायमंड ईयररिंग्स, फूलों की शेप वाला डायमंड ब्रेसलेट और डायमंड नेकलेस पहना.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
ग्लॉसी मेकअप, माथे पर बिंदी और सेंटर पार्टिंग के साथ अपने बालों को खुला छोड़ते हुए नीता अंबानी ने अपना लुक कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@taruntahiliani
फोटो में नीता अंबानी के साथ उनके पति मुकेश अंबानी भी नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram