नीता अंबानी ने डिनर पार्टी में पहना इतना महंगा और खूबसूरत हार, बहुओं पर पड़ गईं भारी

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और बिजनसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पार्टी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. 

इस वेडिंग पार्टी के बाद अंबानी फैमिली ने जामनगर के रिलायंस कर्मचारियों के लिए एक डिनर पार्टी रखी थी जिसमें पूरा अंबानी परिवार शामिल हुई.

इस पार्टी से सामने आई तस्वीरों में अंबानी परिवार के सभी लोग एक से बढ़कर एक कपड़ों में नजर आए.

लेकिन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने अपने शाही लुक से महफिल लूट ली. 

इस पार्टी में नीता लाल रंग की साड़ी पहने दिखीं. उनके पल्लू पर खूबसूरत गोल्डन-सिल्वर स्कैलप्ड कढ़ाई वाला बॉर्डर था जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.

उन्होंने इस मौके पर हथकरघा कांचीपुरम साड़ी पहनी थी जिसके साथ मेल खाता हुआ मैचिंग सेमी-स्लीव ब्लाउज पहना था जिस पर भी हैवी कढ़ाई थी.

बताने की जरूरत नहीं है कि नीता अंबानी गहनों के मामले में कितनी पारखी नजर रखती हैं. वो हर मौके पर बेहद खूबसूरत ज्वैलरी पहनी हैं.

इस डिनर गाला में भी नीता अंबानी के हार की खूब चर्चा हुई. नीता ने एक बड़ा रानीहार पहना था जो बेहद सुंदर और महंगा था. 

उन्होंने इसके साथ मैचिंग झुमके, हीरे के कंगन और कुछ अंगूठियां पहनी थीं जो उनके शाही लुक को और इन्हैंस कर रही थीं.

उनका मेकअप काफी सिंपल था. उन्होंने स्मोकी आइस, न्यूड लिप्स, ड्यूई बेस और माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाई थी जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.