मुकेश-नीता अंबानी की बहू श्लोका ने पहनी इतनी सस्ती ड्रेस...यकीन करना मुश्किल!

मुकेश अंबानी की बहू श्लोका मेहता अपने एलिगेंट आउटफिट च्वॉइस और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं.

PC:Instagram

किसी भी इवेंट में जब श्लोका पहुंचती हैं तो उनका फैशन देखते ही बनता है.

PC:Instagram

कुछ समय पहले श्लोका को मुंबई में अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में देखा गया. 

PC:Instagram

श्लोका का लुक काफी सादगी वाला था जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

PC:Instagram

श्लोका मेहता ने ब्रीजी फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहना था. उनके आउटफिट में ढीली आस्तीन के साथ खुला कॉलर थी, जिस पर कश्मीरी फूलों के प्रिंट थे. 

PC:Instagram

श्लोका ने अपने फ्लोरल कुर्ते को मैचिंग प्रिंटेड पैंट के साथ पूरा किया था. 

PC:Instagram

श्लोका ने कंफर्ट लुक के लिए अपने समर अटायर को स्ट्रैपी फ्लैट्स (चप्पल) के साथ एक्सेसराइज किया.

PC:Instagram

श्लोका की ड्रेस यावी ब्रांड की थी. ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, कुर्ते की कीमत 23,900 रुपये है और मैचिंग लूज-फिटिंग पैंट की कीमत 16,500 रुपये है. 

PC:Instagram

कुल मिलाकर, पोशाक की कीमत 40,400 रुपये है. इवेंट्स में लाखों के कपड़े पहनने वाली श्लोका की इतनी सस्ती ड्रेस पहनने पर लोगों को यकीन भी नहीं हो रहा था.

PC:Instagram