04 Dec 2024
By: Aajtak.in
आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में 'फूल कुमारी' बन सबका दिल जीतने वाली नितांशी गोयल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial
महज 17 की उम्र में वह तमाम लोगों को फैशन गोल्स दे रही हैं.
Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial
अक्सर फैशनेबल और स्टाइलिश कपड़े पहनकर सबके सामने आने वाली नितांशी ने हाल ही में अपना 'देसी गर्ल' रूप दिखाया.
Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial
सामने आई इन फोटोज में नितांशी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने रॉ मैंगो ब्रांड की साड़ी पहनी, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार दिखा.
Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial
ग्रीन कलर की सिंपल की साड़ी पर छोटी-छोटी गोल्डन पत्ती बनी हैं, जो इसे रॉयल टच देने का काम कर रहा था.
Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial
नितांशी ने ग्रीन साड़ी को गोल्डन कलर के वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial
एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लुक को कलरफुल स्टोन्स और वाइट पर्ल से बने चोकर, ईयरिंग्स, कड़े और अंगूठी के साथ स्टाइल किया.
Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial
खुले बालों और सटल मेकअप में नितांशी की खूबसूरती निखर कर आ रही थी.
Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial
नितांशी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram/@nitanshigoelofficial