नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के गाला इवेंट में लोगों का ध्यान खींचा. NMACC के तीन दिन चले इवेंट में हॉलीवुड, बॉलीवुड और कल्चरल आर्टिस्ट पहुंचे थे.
अंबानी फैमिली के इस इवेंट में नेशनल-इंटरनेशनल आर्टिस्ट शामिल हुए और सभी ने एक से बड़कर एक आउटफिट्स पहने.
इस इवेंट में फेमस ज्वेलरी डिजाइनर सुहानी पारेख (Suhani Parekh) भी पहुंचीं और उनका लुक सबसे अलग था.
सुहानी अभी प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने अपने लुक को अपनी क्रिएटिविटी से और भी अधिक खूबसूरत बनाया.
सुहानी ने नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के इवेंट में 24 कैरेट गोल्ड बेली आर्मर (पेट को ढंकने वाला) ड्रेस पहनकर गई थीं.
24 कैरेट गोल्ड बेली आर्मर के द्वारा उन्होंने बेहद स्टाइलिश तरीके से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था.
सोने के पेट को ढंकने वाले कवच के साथ उन्होंने 24 कैरेट गोल्ड का ही ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहना था.
बेली आर्मर पर टेक्सचरल डिटेल्स को उकेरा गया था और उसके छोटे-छोटे ह्यूमन फेसेस को उकेरा गया था.
बेली आर्मर और ब्रा स्टाइल ट्यूब ब्लाउज को उन्होंने ब्लैक साड़ी के साथ कैरी किया था. कानों में ईयररिंग्स, नेकपीस, कंगन और रिंग पहनी थी.