29 November 2022

'नो स्मोकिंग' एड वाली लड़की हो गई इतनी स्टाइलिश, फोटो देख उड़ जाएंगे होश

(Credit: Instagram/simran natekar)

मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ओर से बनाए गए 'No Smoking' एड को हर थियेटर्स और मॉल में मूवी शुरू होने से पहले बताया जाता है. 

(Credit: Instagram/simran natekar)

2008 में बने उस 45 सेकंड के एड में एक छोटी सी क्यूट बच्ची भी दिखी थी, जिसमें उसके साथ उसके पापा भी होते हैं.

(Credit: Instagram/simran natekar)

वह 5-6 साल की क्यूट बच्ची अब काफी बड़ी हो गई है. 

(Credit: Instagram/simran natekar)

एड में आने वाली उस क्यूट बच्ची का नाम सिमरन नाटेकर (Simran natekar) है.

(Credit: Instagram/simran natekar)

सिमरन नाटेकर 24 साल की हैं और वह कई सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.

(Credit: Instagram/simran natekar)

सिमरन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने स्टाइलिश-ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

(Credit: Instagram/simran natekar)

सिमरन नाटेकर को अलग-अलग डिजाइन के टॉप पहनने का काफी शौक है जो कि उन्हें स्टाइलिश-फैशनेबल लुक देते हैं

(Credit: Instagram/simran natekar)

सिमरन को फ्लोरल ड्रेस पहनने का काफी क्रेज है. उन्हें अक्सर फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस में देखा जाता है. वह फ्लोरल प्रिंट के सलवार-सूट, टॉप आदि ड्रेस पहनती हैं.

(Credit: Instagram/simran natekar)

सिमरन को अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइलिंग करना भी काफी पसंद है. वह ड्रेसअप के साथ अपनी हेयर स्टाइल को मैच करती हैं जिससे उन्हें ट्रेंडी लुक मिलता है.

(Credit: Instagram/simran natekar)

स्पोर्टी लुक के लिए सिमरन अक्सर एक्टिव वियर पहनना पसंद करती हैं. इससे उन्हें स्पोर्टी लुक मिलता है.

(Credit: Instagram/simran natekar)

सिमरन को एथनिक ड्रेस पहनना भी काफी पसंद है. कई मौकों पर उन्हें एथनिक ड्रेस में देखा जाता है जिससे उन्हें इंडियन लुक मिलता है.

(Credit: Instagram/simran natekar)

सिमरन लुक को पूरा करने के लिए एसेसरीज कैरी करना नहीं भूलतीं. वह नेकलेस, लॉकेट, रिंग आदि एसेसरीज से अपने लुक को पूरा करती हैं.

(Credit: Instagram/simran natekar)

कैजुअल लुक के लिए सिमरन टीशर्ट के साथ मिनी स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं. ड्रेस के कलर से मैच करते हुए फुटवियर पहनना उन्हें पसंद है.

(Credit: Instagram/simran natekar)