पिंक स्पोर्ट्स ब्रा में नोरा फतेही का स्टनिंग लुक

By: Pooja Saha Pic Credit: Yogen Shah 5th October 2021

बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेसेस में से एक हैं नोरा फतेही.

नोरा हाल ही में पिंक स्पोर्ट्स ब्रा पहने स्पॉट हुईं.

पिंक स्पोर्ट्स ब्रा को नोरा ने ब्लैक ट्रैक पैंट और व्हाइट शूज के साथ कैरी किया है.

नोरा का स्पोर्टी लुक काफी स्ट्निंग लग रहा है.

नोरा डांसर, मॉडल और फेमस एक्ट्रेस हैं.

नोरा हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगू जैसी कई भाषाओं में फिल्में कर चुकी हैं. 

बॉलीवुड में फिल्म 'रोर' से नोरा ने डेब्यू किया था.

2015 में नोरा रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.

2016 में नोरा डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...