एक्ट्रेस नोरा फतेही अक्सर अपने बोल्ड आउटफिट में फोटो शूट से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं.
जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में भी एक्ट्रेस अपने सिजलिंग आउटफिट से सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं.
इवेंट के उद्घाटन समारोह में नोरा फतेही सुर्ख लाल रंग की साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
इवेंट में नोरा लाल साड़ी के साथ प्लंजिंग नेक वाले ब्लाउज और केप स्टाइल स्लीव्स में परफेक्ट रैंप लुक देती नजर आईं.
मेकअप की बात करें तो मिनिमल मेकओवर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है और बालों को अपने सिग्नेचर हेयरस्टाइल में रखा है.
हाल ही में नोरा ने बॉम्बे फैशन वीक 2023 में भी रैंप वॉक किया था. इसमें भी एक्ट्रेस बॉडीकॉन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं.
Credit: Credit norafatehi
शिमरी डिजाइन किया हुआ एक्ट्रेस का यह आउटफिट काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा था.
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक नोरा फतेही अपने बेहतर डांस के साथ-साथ फैशन के लिए भी पहचानी जाती हैं.
Credit: Credit name
नोरा फतेही के फैंशन सेंस ने भी लोगों को उनका फैन बना रखा है.
Credit: Credit name