31 Dec 2024
By: Aajtak.in
अपनी एक्टिग से बॉलीवुड फिल्मों में अपने नाम का सिक्का जमाने वाली एक्ट्रेस नीतू कपूर 66 की उम्र में भी बेहद फैशनेबल और स्टाइलिश हैं.
Credit: Instagram/@neetu54
इवेंट में उनकी आउटफिट्स की चॉइस इस बात की गवाही देती हैं कि बेशक नीतू 66 साल की हो गई हो, लेकिन वह दिल से आज भी जवां हैं.
Credit: Instagram/@neetu54
कुछ दिन पहले राहा की दादी का एक और खूबसूरत अवतार सबके सामने आया था.
Credit: Instagram/@neetu54
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर कपूर खानदान राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया था, जिसमें नीतू कपूर एथनिक लुक में नजर आई थीं.
Credit: Instagram
इस खास दिन के लिए नीतू ने भारतीय डिजाइनर्स को छोड़कर अपनी भतीजी यानी करीना कपूर खान की तरह ही पाकिस्तानी डिजाइनर का सूट पहनना चुना.
Credit: Instagram
नीतू, पाकिस्तान की मशहूर फैशन डिजाइनर मिशा लखानी के लैवेंडर कलर के रॉ सिल्क कुर्ता सेट में स्पॉट हुई थीं.
Credit: Website
इस कुर्ता सेट में लैवेंडर कलर का कुर्ता था, जिसका ढीला-ढाला लुक आरामदायक होने के साथ ही स्टाइलिश भी है.
Credit: Website
कुर्ते पर सिल्वर कलर के धागों से महीन एम्ब्रॉयड्री हुई थी, जो इसे शाही लुक देने का काम कर रही थी. नीतू ने इस कुर्ते को मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस की पैंट के आखिर में कटिंग वाला डिजाइन था और उस पर भी सिल्वर धागों से कढ़ाई हुई थी.
Credit: Instagram
नीतू ने अपने लुक ने अपने लुक में जान डालने के लिए गले में एक डार्क पिंक नेकलेस, एक ऑक्सीडाइज्ड सेट और कानों में ईयरिंग्स पहने हुए थे.
Credit: Instagram/