अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
न्यासा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इसका कारण है, ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी की नई इंस्टाग्राम पोस्ट.
ओरी अभी लंदन में हैं और वहां से स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटोज शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में ओरी ने एक मिरर सेल्फी पोस्ट की है, जिसकी फ्रेम में न्यासा भी नजर आ रही हैं.
न्यासा ने फोटो में काफी सस्ती ड्रेस पहनी हुई है जो Glorialanvin ब्रांड की है.
ड्रेस के फ्लोरल प्रिंट ब्रांड के सिग्नेचर स्ट्रेच मेश से लिए गए हैं.
डिनर नाइट, पार्टी और दूसरे इवेंट्स के लिए इसे खास तौर पर डिजाइन किया गया है.
यह ड्रेस स्ट्रेचवल है, जिसे हल्का रेशमी साटन से बनाया गया है.
ऑफिशिअल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत क्रीम फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस की कीमत 139 डॉलर यानी करीब 11 हजार 471 रुपये है.