शाहरुख की पार्टी में भी पहुंचे ओरी...सूट में लगे हैंडसम, हर हीरोइन के साथ हुए फ्रेंडली

6 Nov 2023

Credit: Instagram

न्यासा देवगन, भूमि पेडनेकर, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे से लेकर करीना, कटरीना के साथ अक्सर एक शख्स पार्टीज में नजर आता है.

स्टार्स के फेवरेट

Credit: Instagram

इस शख्स का नाम ओरहान आवत्रमणि है जिनका शॉर्ट नाम ओरी (Orry) है.

ये है नाम

Credit: Instagram

ओरी कई सेलेब्स के फेवरेट कहे जाते हैं. हाल ही में ओरी शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में भी पहुंचे थे.

Credit: Instagram

ओरी ने पार्टी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वह हर एक्ट्रेस के साथ काफी फ्रेंडली नजर आए.

Credit: Instagram

ओरी ने पार्टी के लिए चेरी रेड कलर का कस्टम सूट पहना था जिसमें वह काफी डैशिंग और हैंडसम लग रहे हैं.

Credit: Instagram

ओरी के इस चेरी रेड सेक्विन वाले पैंट सूट को फैशन डिजाइनर निखिल कोल्हे ने डिजाइन किया था.

Credit: Instagram

ओरी ने इस सूट को विदाउट शर्ट या इनर के कैरी किया था.

Credit: Instagram

ओरी ने जो शूज पहने थे वह प्राडा ब्रांड के थे और उनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी.

Credit: Instagram

ओरी ने बालों को पीछे बांधा हुआ था, जिससे उनकी बियर्ड काफी उभरकर दिख रही थी.

Credit: Instagram