मशहूर हस्तियों के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर इंटरनेट सेसेंशन बने मिस्ट्री मैन का नाम ओरी है.
Credit: Instagram
ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रमणि है जिन्हें बॉलीवुड की बीएफएफ कहा जाता है.ओरी को हर फिल्मी या बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े ईवेंट में स्पॉट किया जाता है.
Credit: Instagram
ओरहान अवात्रमणि को अंबानी फैमिली, कपूर फैमिली के साथ हर सेलेब्स के साथ देखा जाता है.
Credit: Instagram
ओरी को हाल ही में 'आर्चीस' वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान देखा गया.
Credit: Instagram
ओरी के फोटोज को लोग शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि 'ओरी ने अपने फोटो क्लिक कराने का स्टाइल बदल लिया है.'
Credit: Instagram
'ओरी जहां पहले कंधे पर हाथ और सिर रखकर फोटो क्लिक कराते थे, वहीं अब वह अलग स्टाइल में भी फोटो क्लिक करा रहे हैं.
Credit: Instagram
ओरी ने 'आर्चीस' के ईवेंट में नए पोज में खुशी कपूर के साथ फोटो क्लिक कराया.
Credit: Instagram
इसी पोज में ओरी ने दीपिका पादुकोण के साथ भी फोटो क्लिक कराई थी.
Credit: Instagram
ओरी ने व्हाइट टीशर्ट के साथ लूज रिप्ड जींस और स्पोर्ट व्हाइट शूज पहने थे.
Credit: Instagram
ओरी कुछ दिन पहले जब बिग बॉस के सेट पर पहुंचे तो सलमान खान ने उनसे उनकी फोटो क्लिक कराने वाली यूनीक स्टाइल के बारे में पूछा.
Credit: Instagram
इस बात पर ओरी ने कहा, 'पार्टी में पहुंचने का मुझे पैसा नहीं मिलता. लोग मुझे पार्टी में बुलाते हैं और मुझे पर ऐसा पोज कर, मेरी बीवी पर ऐसा पोज कर, मेरा बच्चा पर पोज कर और फिर फोटो इंस्टाग्राम पर लगाओ.'
Credit: Instagram
'उसके लिए मुझे 20-30 लाख रुपये मिलते हैं, एक रात में.'
Credit: Instagram