ईशा अंबानी और बुल्गारी ने 'ए रोमन होली' थीम पर कुछ दिन पहले एक पार्टी रखी थी जिसमें काफी सेलेब्स शामिल हुए थे.
Credit: Instagram
पार्टी में शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, अदिति राव हैदरी, शरवरी वाघ जैसे कई सेलेब्स भी दिखे.
Credit: Instagram
पार्टी में ईशा अंबानी और राधिका के फ्रेंड ओरी भी पहुंचे थे. ओरी हमेशा की तरह एक नए लुक में पार्टी में पहुंचे और छा गए. ओरी ने पार्टी में अपने लुक पर 1.5 करोड़ से भी अधिक खर्च किए थे.
Credit: Instagram
ओरी ने क्लोदिंग ब्रांड ASOS की ब्लैक टीशर्ट पहनी थी जिसकी कीमत 5 हजार रुपये और Y/PROJECT की जींस पहनी थी जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी ने लुक के लिए ब्लैक एंड व्हाइट नाइकी स्नीकर्स पहने थे जिनकी कीमत करीब 20 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी ने गले में जो चैन पहनी थी, वह Chrome Hearts ब्रांड की थी जिसकी कीमत करीब 27000 रुपये थी. वहीं दूसरी चैन GIVENCHY ब्रांड की थी जिसकी कीमत करीब 65,000 रुपये थी.
Credit: Instagram
हमेशा की तरह यूनीक मोबाइल केस भी था जिसकी कीमत 5 हजार रुपये थी और वह String Ting ब्रांडड का था.
Credit: Instagram
ओरी ने एक Bulgari की SERPENTI SECRET WATCH भी कैरी की थी जिसकी कीमत इंडियन मार्केट में करीब 1.50 करोड़ बताई जा रही है.
Credit: Instagram
सर्पेंटी मिस्टरियोसी हाई ज्वेलरी सीक्रेट वॉच, मैनुअल वाइंडिंग के साथ माइक्रो-मूवमेंट के साथ आती है.
Credit: Instagram
यह घड़ी को 18 कैरेट सफेद और पीले सोने से बनी है. ब्रिलियंट-कट डायमंड, दो नाशपाती-कट पन्ने और पावे-सेट डायमंड डायल के साथ ब्रेसलेट सेट ने भी अच्छा लुक दिया.
Credit: Instagram
ओरी ने Bulgari के 3 कड़े भी कैरी किए थी जिनमें हर एक की कीमत करीब 1.5 लाख थी. यानी कि तीनों कड़ों की कीमत लगभग 4.5 लाख थी.
Credit: Instagram