ओरी की प्रियंका चोपड़ा की बहन के साथ पार्टी, पहनी थी 72 लाख की रोलेक्स  घड़ी, VIDEO

Credit: Instagram

'बिग बॉस 17' के रनर-अप रहे अभिषेक कुमार ने हाल ही में 'बिग बॉस 17' कंटेस्टेंट्स के लिए पार्टी रखी.

'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंस्ट

Credit: Instagram

इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त जैसे मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, आयशा खान और अन् लोग भी शामिल हुए थे.

कई लोग पहुंचे

Credit: Instagram

हर पार्टी की तरह इस पार्टी में भी ओरी यानी ओरहान अवात्रमाणि अपने खास अंदाज में पहुंचे.

Credit: Instagram

ओरी ने बार काउंटर पर चढ़कर डांस किया और उसका वीडियो वायरल भी हो गया.

Credit: Instagram

अगर लुक की बात करें तो ओरी ने इस पार्टी में काफी महंगे कपड़े पहने थे.

Credit: Instagram

ओरहान अवात्रमाणि ने पार्टी में जो वेस्ट/टैंकटॉप पहना था वह Tomford लेबल का था जिसकी कीमत 12 हजार रुपये थी.

Credit: Instagram

फुटवियर की बात करें तो ओरी ने NIKE एयर जॉर्डन 1 रेट्रो हाई ओजी "पेटेंट ब्रेड" वाले स्नीकर्स कैरी किए थे जिनकी कीमत 31,000 हजार थी.

Credit: Instagram

हमेशा की तरह ओरी यूनीक  मोबाइल कवर भी रखे थे. उनके पिकाचु फोन केस की कीमत 1,500 रुपये थी.

Credit: Instagram

ओरी ने अपने लुक में रोलेक्स की घड़ी से चार चांद लगाए थे. ओरी ने रोलेक्स डे-डेट 36 रेंबो बैगूएट डायल 18kt घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 72 लाख बताई जाती है.

Credit: Instagram

रोलेक्स की यह घड़ी 18 कैरेट सोने का केस में आती है. Mercedes-Benz C-Class की एक्स शो रूम कीमत 60 लाख से शुरू है. यानी कह सकते हैं कि घड़ी की कीमत में मर्सडीज गाड़ी ली जा सकती है.

Credit: Instagram