ओरी यानी ओरहान आवत्रमणि को अक्सर सेलेब्स और स्टार किड्स के साथ पार्टी और फंक्शंस में स्पॉट किया जाता है.
Credit: Instagram
जाह्नवी कपूर, निसा देवगन, भूमि पेडनेकर, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट के बेस्ट फ्रेंड ओरी अपने अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.
Credit: Instagram
ओरी को हाल ही में न्यू ईयर की पार्टी में देखा गया जिसमें वह लाखों के आउटफिट में नजर आए.
Credit: Instagram
ओरी ने अपने कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे. उनके साथ दिशा पटानी भी नजर आईं.
Credit: Instagram
ओरी ने पार्टी में जो टैंक टॉप कैरी किया था वह TOM FORD ब्रांड का था जिसकी कीमत 12 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी ने जो जींस कैरी किया था वह Y/PROJECT ब्रांड की थी जिसकी कीमत करीब 22,500 रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी ने गले में एक GIVENCHY लेबल की स्टाइलिश चैन भी कैरी की थी जिसकी कीमत 1,75,000 रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी ने नाइकी के जॉर्डन 1 रेट्रो हाई ओजी एसपी ट्रैविस स्कॉट मोचा मेन्स स्नीकर्स पहने थे जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने हाथ में Cartier ब्रांड के दो ब्रेसलेट भी पहने थी जिनकी कीमत 8.75 लाख और 8 लाख थी.
Credit: Instagram