ओरी के अतरंगी मोबाइल कवर...किसी में दिखा केकड़ा तो किसी में चाकू,  जानें कीमत

Credit: Instagram

ओरहान अवत्रामानी, जिन्हें 'ओरी' (Orry) अक्सर स्टारकिड्स और सेलेब्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.

बॉलीवुड के BFF

Credit: Instagram

सोशल मीडिया का एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुके ओरी को अक्सर मुंबई के हर बॉलीवुड इवेंट में स्पॉट किया जा सकता है.

जाना पहचाना नाम

Credit: Instagram

ओरी बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. लाखों के कपड़े पहनने के साथ ओरी के मोबाइल कवर भी काफी स्टाइलिश होते हैं.

स्टाइलिश ओरी

Credit: Instagram

लाखों के कपड़े पहनने वाले ओरी के इन मोबाइल कवर्स की कीमत मात्र कुछ हजार ही होती है. तो आइए जानते हैं ओरी के कुछ वायरल मोबाइल कवर्स और उनकी कीमत.

लाखों के कपड़े पहनते हैं

Credit: Instagram

ओरी का यह 3D बनाना फोन केस उनके पास मौजूद यूनीक मोबाइल कवर में से एक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस मोबाइल की कीमत 3 हजार रुपये है.

3D बनाना फोन केस

Credit: Instagram

ओरी ने 'प्लेट में केकड़ा' रखा हुआ मोबाइल केस सितंबर में एक फैशन शो के दौरान कैरी किया था. इसकी कीमत 2500 रुपये थी.

केकड़ा मोबाइल केस

Credit: Instagram

ओरी के इस नाइफ मोबाइल कवर की कीमत 3 हजार रुपये बताई जा रही है जो उन्होंने एक पार्टी में कैरी किया था.

नाइफ मोबाइल केस

Credit: Instagram

ओरी के इस गेम मोबाइल केस की कीमत करीब 2536 रुपये है जिसे उन्होंने हाल ही में कारा सुतारिया की मूवी लॉन्चिंग के समय कैरी किया था. 

गेम मोबाइल केस

Credit: Instagram

ओरी ने इस फोन केस को सारा अली खान की दिवाली पार्टी के दौरान कैरी किया था जिसकी कीमत भी 3 हजार रुपये थी.

फ्रॉग फोन केस

Credit: Instagram