'एनिमल' एक्ट्रेस तृप्ति के साथ दिखे ओरी...दोनों ने पहनी थी इतनी महंगी ड्रेस

21 Dec 2023

Credit: Instagram

'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी हाल ही में मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में नजर आईं. उन्होंने इवेंट में ओरी यानी ओरहान अवत्रमणि के साथ भी फोटोज क्लिक कराईं.

तृप्ति दिखीं ओरी के साथ

Credit: Instagram

तृप्ति और और ने इस मौके पर काफी अच्छा लुक रखा था. अगर तृप्ति की बात करें तो उन्होंने इवेंट में लाल रंग का बॉडी कॉन गाउन कैरी किया था. 

गाउन में दिखीं तृप्ति

Credit: Instagram

तृप्ति का यह लाल गाउन Cinq à Sept लेबल का था. इस तरह के गाउन को गर्ल्स क्रिसमस पार्टी, डेट नाइट पर भी पहन सकती हैं.

Credit: Instagram

Triptii की Cinq à Sept लेबल ड्रेस को एडेल गाउन कहा जाता है और यह यूनीक क्रैनबेरी लाल शेड में आती है. इसे खरीदने के लिए आपको करीब 57,812 रुपये खर्च करने होंगे.

Credit: Instagram

तृप्ति की ड्रेस में कैमी स्टैप, प्लंजिंग वी नेकलाइन थी जो उसके डिकॉलेटेज को उभार रही थी, बैक स्लिट, फर्श-लेंथ हेम और गाउन की सिल्हूट ने उन्हें काफी अच्छा लुक दिया था.

Credit: Instagram

तृप्ति ने अपने पहनावे को हाई हील्स, खूबसूरत अंगूठियों और सिल्वर हूप इयररिंग्स से कंपलीट किया था. ऑन-फ्लीक डार्क आइब्रो, स्मोकी आयज, आईलाइनर, मस्कारा, हाइलाइटर, शाइनिंग वाला माउव लिप शेड, रूज के साथ साइड-पार्टेड ओपन वेवी लॉक्स हेयर रखे थे.

Credit: Instagram

अगर ओरी की बात करें तो उन्होंने Y/PROJECT का टैंक टॉप पहना था जिसकी कीमत 16 हजार थी. वहीं उन्होंने जो जींस पहनी थी वह भी Y/PROJECT ब्रांड की थी और उसकी कीमत 45 हजार थी.

Credit: Instagram

ओरी ने नाइकी एयर जॉर्डन 1 रेट्रो हाई 85 शूज पहने थे जिनकी कीमत 40 हजार थी. हाथ में cartier के 2 ब्रेसलेट पहने थे जिनकी कीमत 12.40 लाख रुपये थी.

Credit: Instagram

ओरी ने जो रिंग पहनी थी वह Chrome Hearts की थी जिसकी कीमत 50 हजार रुपये थी. वहीं मोबाइल कवर 5 हजार रुपये का था.

Credit: Instagram