करीना के साथ दिखे ओरी...लाखों के कपड़ों के बाद पहने इतने महंगे PIG ईयररिंग्स

30 jan 2024

Credit: Instagram

69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का आयोजन हाल ही में गुजरात में किया गया.

69वां फिल्मफेयर अवार्ड

Credit: Instagram

इस फंक्शन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सभी जाने-माने चेहरे पहुंचे. रेड कार्पेट पर इन हस्तियों ने एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनी थी.

रेड कार्पेट पर जलवा

Credit: Instagram

हर बॉलीवुड पार्टी और इवेंट की तरह इस फंक्शन में भी ओरी को स्पॉट किया गया.

Credit: Instagram

ओरी फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर बेहद स्टाइलिश लुक में पहुंचे.

Credit: Instagram

ओरी ने इस इवेंट के लिए कस्टम फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहना था.

Credit: Instagram

को-ऑर्ड सेट के साथ ओरी ने मैचिंग के फ्लोरल प्रिंट वाले शूज पहने थे.

Credit: Instagram

सबसे शॉकिंग बात ये थी ओरी ने पिग (सुअर) डिजाइन वाले ईयररिंग्स पहने थे.

Credit: Instagram

ओरी ने जो ईयररिंग्स पहने थे, वह Balenciaga ब्रांड के थे जिनकी कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, $350 यानी करीब 30 हजार रुपये है.

Credit: Instagram

साथ में ओरी ने जो थ्री डी पिग मोबाइल कवर कैरी किया था, उसकी कीमत 2 हजार रुपये है. ओरी के सूट को फेमस डिजाइनर Nikhil Kolhe ने डिजाइन किया है.

Credit: Instagram