ओरी ने अपनी पहचान यह नहीं बनाई कि वह कौन हैं, बल्कि यह बनाई थी कि वह किन-किन लोगों के साथ रहते हैं और स्पॉट किए जाते हैं.
Credit: Instagram
ओरी यानी ओरहान अवात्रमणि को अक्सर जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन और अंबानी फैमिली के साथ देखा जाता था.
Credit: Instagram
लेकिन आज के समय में ओरी इंटरनेट सेंशेसन बन चुके हैं. ओरी फैशन इंफ्लूएंसर हैं और उनके फोटोज-वीडियोज काफी वायरल होते हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में ओरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अंबानी फैमिली की होने वाली बहू और अपनी बेस्ट फ्रेंड राधिका के साथ नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
जामनगर में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के इस वीडियो में ओरी, राधिका मर्चेंट के साथ गरबा डांस कर रहे हैं. दोनों की ट्यूनिंग काफी अच्छी लग रही है.
Credit: Instagram
खास बात यह है कि ओरी ने काफी अच्छा मल्टीकलर सूट पहना था. इस सूट में जो कपड़े लगे हैं, उन्हें ढूंढने में डिजाइनर को करीब 1 साल का समय लगा था.
Credit: Instagram
ओरी ने Nikhil Kolhe द्वारा डिजाइन किया हुआ खास कस्टम सूट पहना था. सूट के साथ ओरी ने ईयररिंग्स जैसे दिखने वाले ईयर कफ पहने थे जो काफी अट्रैक्टिव दिख रहे थे.
Credit: Instagram
ओरी के ईयरकफ Nano Fire Hybrid Ear Cuff थे जो Alancrocetti ब्रांड के थे.
Credit: Instagram
ओरी के ईयर कफ पर ऑरेंज कलर के फायर क्रिस्टल स्टोन लगे थे. इनके पीछे की ओर लोगो और हॉलमार्किंग उकेरी गई थी.
Credit: Instagram
इन्हें बनाने में 925 स्टर्लिंग सिल्वर, फायर क्रिस्टल, रोडियम/गोल्ड वर्मील लगे थे जो पुर्तगाल में बने थे.
Credit: Instagram
Alancrocetti की ऑफिशिअल वेबसाइट पर इनकी कीमत 13,200 रुपये है.
Credit: Instagram