4 NOV 2024
बॉलीवुड में खूब दिवाली पार्टी देखने को मिली. इन पार्टीज में सेलिब्रिटीज का अंदाज देखने लायक था.
Credit: Instagram
फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने भी दिवाली पार्टी रखी थी जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे.
Credit: Instagram
पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स के फेवरेट ओरी यानी ओरहान आवत्रमणि भी पहुंचे. ओरी ने कई सेलेब्स के साथ फोटोज भी शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram
तमन्ना भाटिया ने पार्टी में काफी खूबसूरत पिंक कलर की खबसूरत ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी. ड्रेस में डीप नेक ब्लाउज, लहंगा और दुपट्टा शामिल था. एसेसरीज ने उन्हें कंप्लीट लुक दिया था.
Credit: Instagram
शरवरी वाघ ने ब्लू-गोल्डन-ग्रीन कलर के स्ट्राइप वाले लहंगे के साथ गोल्डन डीप नेक ब्लाउज लहंगा कैरी किया था. साथ ही उन्होंने कानों में टॉप्स पहने थे और कोई भी एसेसरीज कैरी नहीं की थी.
Credit: Instagram
हुमा ने ब्लू कलर की कॉफ्तान स्टाइल लूज ड्रेस पहनी थी. लंबे ईयररिंग्स, ढेर सारी जूलरी, पर्स के साथ लुक को पूरा किया था.
Credit: Instagram
कुशा कपिला ने थ्री डी प्रिंट और चौड़ी बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनी थी. कानों में बड़े ईयररिंग्स पहने थे और बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
Credit: Instagram
रिया कपूर ने पार्टी में ऑरेंज कलर की लूज फिटिंग ड्रेस पहनी थी जिसकी नेक पर एंब्रायड्री हो रखी थी. बालों को खुला रखा था और लंबे ईयररिंग्स पहने थे.
Credit: Instagram