2 feb 2024
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस हाल ही में अपने कॉन्सर्ट के कारण इंडिया आए थे.
Credit: Instagram
इंडिया ट्रिप के दौरान निक जोनस नताशा पूनावाला की पार्टी में भी शामिल हुए जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुई थीं.
Credit: Instagram
ओरहान अवत्रमणि (Orhan Awatramani) यानी ओरी ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें ओरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
Credit: Instagram
फोटोज में ओरी निक के साथ अपना सिग्नेचर पोज देते नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
पार्टी में ओरी हमेशा की तरह अपने कैजुअल लुक में पहुंचे थे. इस बार भी उनका मोबाइल कवर काफी यूनीक था.
Credit: Instagram
पार्टी में ओरी हमेशा की तरह अपने कैजुअल लुक में पहुंचे थे. इस बार भी उनका मोबाइल कवर काफी यूनीक था.
Credit: Instagram
पार्टी में ओरी ने जो टीशर्ट पहनी थी, वह कस्टमाइज कराई हुई थी. उनकी व्हाइट टीशर्ट पर लिखा था, "YOLO, You ONLY LOVE ORRY"
Credit: Instagram
ओरी ने जो जींस पहनी थी, वह erl ब्रांड की थी जिसकी कीमत करीब 36 हजार थी. उन्होंने जो सनग्लास लगाया था, वह Balenciaga का था जिसकी कीमत करीब 40 हजार थी.
Credit: Instagram
ओरी ने जो स्नीकर्स पहने थे, वह नाइकी के थे और उनकी कीमत 20 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी ने अपने लुक में रोलेक्स की घड़ी से चार चांद लगाए थे. ओरी ने रोलेक्स डे-डेट 36 रेंबो बैगूएट डायल 18kt घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 72 लाख बताई जाती है.
Credit: Instagram
रोलेक्स की यह घड़ी 18 कैरेट सोने का केस में आती है. Mercedes-Benz C-Class की एक्स शो रूम कीमत 60 लाख से शुरू है. यानी कह सकते हैं कि घड़ी की कीमत में मर्सडीज गाड़ी ली जा सकती है.
Credit: Instagram
वहीं ओरी का डॉग वाला हैंगिंग फोन केस था उसकी कीमत लगभग 3 हजार बताई गई.
Credit: Instagram
ओरी ने हाथ में Cartier का नेल ब्रेसलेट भी पहना था जिसकी कीमत 8.75 लाख रुपये थी, वहीं इसी कंपनी का रोज गोल्ड ओपन ब्रेसलेट जो पहना है, उसकी कीमत करीब 6 लाख थी.
Credit: Instagram