जाह्नवी कपूर, न्यासा देवगन और कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के फेवरेट कहे जाने वाले ओरी अक्सर ट्रेंडिंग में रहते हैं.
Credit: Instagram
ओरी बेहद स्टाइलिश हैं और अपनी ड्रेस और लाइफस्टाइल पर काफी खर्च करते हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में ओरी ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों की जन्मदिन पार्टी में पहुंचे थे जिसमें उन्होंने काफी महंगी निक्कर-शर्ट पहनी थी.
Credit: Instagram
ओरी की शर्ट और निक्कर ड्रेस माजोलिका प्रिंट वाली थीं, जिसे इटली में बनाया गया था.
Credit: Instagram
100 प्रतिशत कॉटन की ड्रेस ब्लू, ऑरेंज रेड, व्हाइट और येलो कलर था जो पहनने पर काफी अट्रैक्टिव दिखती है.
Credit: Instagram
ओरी ने डोल्से & गब्बाना की माजोलिका समर कॉटन ब्लू-व्हाइट प्रिंट शर्ट पहनी थी. इस प्रिंटेड शर्ट की कीमत €489 यानी 44,493 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने जो शॉर्ट्स (निक्कर) पहना था, वह डोल्से & गब्बाना का बीच वियर स्विम बोर्ड शॉर्ट था. उसकी कीमत €299 यानी 27209 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने जो स्नीकर्स कैरी किए थे, वह AIR JORDAN 1 HIGH 'VOLT GOLD' थे जिनकी MRP करीब 24,999 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने डोल्से & गब्बाना का चश्मा भी कैरी किया था जिसकी कीमत 13,579 रुपये है.
Credit: Instagram
ओरी ने 2 तरबूज और कॉर्न डिजाइन वाले मोबाइल कवर भी कैरी किए थे जिनकी कीमत 3000 रुपये है.
Credit: Instagram