बेस्ट फ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ ओरी की क्रिसमस पार्टी, 'तेंदुआ' प्रिंट वाले कोट की कीमत थी इतनी

23 Dec 2024

Credit: Instagram

ओरहान अवत्रामणि यानी ओरी अक्सर फेमस सेलेब्स की पार्टीज में नजर आ ही जाते हैं और वे पार्टी की फोटोज भी शेयर करते हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में, ओरी ने जामनगर में क्रिसमस पार्टी अटैंड की जिसमें जान्हवी कपूर, शिखर पहाड़िया, खुशी कपूर, वेदांग रैना भी थे.

Credit: Instagram

पार्टी में ओरी की बेस्ट फ्रेंड राधिका अंबानी भी थीं. ओरी ने राधिका के साथ भी काफी सारी फोटोज शेयर कीं.

Credit: Instagram

ओरी ने तेंदुए के प्रिंट वाला फॉक्स फर कोट, ब्लैक टीशर्ट और स्टाइलिश ब्लैक हेड कवर के साथ एक अट्रैक्टिव लुक रखा था.

Credit: Instagram

ओरी का फॉक्स फर कोट qua लेबल का था जिसकी कीमत 9995 रुपये थी. जो ब्लैक गॉगल्स लगाया था वो Prada लेबल का था जिसकी कीमत 45 हजार थी. वहीं Prada के बूट की कीमत 1.20 लाख थी.

Credit: Instagram

राधिका की बात करें तो उन्होंने मरून रंग की फुल स्लीव्स ड्रेस को व्हाइट लॉन्ग स्लीवलेस जैकेट के साथ कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने ब्लैक लेगिंग्स और ब्लैक बूट्स कैरी किए थे.

Credit: Instagram

बालों में क्लचर लगाया था और न्यूड आईशैडो, मस्कारा-कोटेड लैशेज, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश्ड चीक्स, ग्लोइंग हाइलाइटर से लुक को कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

बालों में क्लचर लगाया था और न्यूड आईशैडो, मस्कारा-कोटेड लैशेज, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश्ड चीक्स, ग्लोइंग हाइलाइटर से लुक को कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

जान्हवी कपूर ने फर डिटेलिंग वाली डेनिम जैकेट, सफेद टी और जींस पहनकर कंफर्टेबल लुक रखा था.

Credit: Instagram

लाइट मेकअप और खुले बालों ने उन्हें थोड़ा कैजुअल लुक दिया था.

Credit: Instagram

कुछ जिन पहले नीता मुकेश अंबानी कल्चरर सेंटर में आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू इवेंट में भी ओरी पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने लुक पर करीब 80 लाख खर्च किए थे.

Credit: Instagram

ओरी ने जो शर्ट पहनी थी वो Alexander McQueen लेबल की थी जिसकी कीमत करीब 83 हजार रुपये थी.

Credit: Instagram

ओरी ने जो पैंट पहना था वह भी Alexander McQueen लेबल का Men's Brown Pants & Shorts था जिसकी कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट पर करीब 45 हजार रुपये है.

Credit: Instagram

ओरी के शूज Joy Shoes लेबल के थे जिन्हें खास तौर पर कस्टमाइज किया गया था.

Credit: Instagram

ओरी ने जो हाथ में ब्रेसलेट पहना था वह cartier लेबल का rose gold nail cut bracelet था जिसकी कीमत करीब 6.70 लाख बताई जाती है.

Credit: Instagram

ओरी ने अपने लुक को लग्जरी घड़ी से एक्सेसराइज भी किया था. उन्होंने रोलेक्स डे-डेट 36 रेंबो बैगूएट डायल 18kt घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 72 लाख बताई जाती है.

Credit: Instagram