ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी (Orhan Awatramani) को भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे के साथ अक्सर पार्टी करते हुए देखा जाता है.
ओरी बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर कई सेलिब्रिटीज के फेवरेट बताए जाते हैं.
ओरी, अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन के बेस्ट फ्रेंड हैं.
न्यासा और ओरी को अक्सर पार्टी करते हुए स्पॉट भी किया जाता है.
काफी समय से न्यासा और ओरी की एक फोटो वायरल होती रहती है, जिसमें न्यासा ब्लैक कलर की डीप नेक मिनी ड्रेस पहने हैं और ओरी ग्रीन कलर की शर्ट पहनी है.
ओरी ने इस फोटो में जो सिंपल सी दिखने वाली शर्ट पहनी है उसकी कीमत सामने आई है. शर्ट की कीमत इतनी है कि कोई भी हैरान हो जाए.
ओरी की यह शर्ट Dior Oblique Pixel Short-Sleeved Shirt है, जिसकी कीमत $1,607 यानी भारतीय रुपयों में करीब 1.32 लाख रुपये है.
ओरी की यह शर्ट इटली में बनी हुई है, जिसे 100 प्रतिशत सिल्क से बनाया गया है. इस पर डायर ओब्लिक प्रिंट बने हुए हैं.
ओरी पहले भी कई बार लाखों रुपये के कपड़े पहने हुए स्पॉट किए गए हैं.