बॉलीवुड स्टार्स के सबसे अच्छे दोस्त, ओरहान अवत्रामणि, जिन्हें ओरी नाम से जाना जाता है, हर इवेंट में नजर आते हैं.
Credit: instagram
लंदन में फिल्म प्रीमियर से लेकर विदेशों के नाइट्स क्लब्स तक, ऐसी कोई जगह नहीं है जहां उन्होंने सुर्खियां ना बटोरी हों.
Credit: instagram
ओरी न्यासा देवगन, सुहाना खान, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर आदि के खास दोस्त हैं.
Credit: instagram
ओरी को हाल ही में खुशी कपूर के जन्मदिन के मौके पर देखा गया.
Credit: instagram
ओरी ने खुशी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Credit: instagram
ओरी फोटोज में काफी कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीशर्ट के साथ रिप्ड जींस पहनी है और शूज कैरी किए हैं.
Credit: instagram
ओरी की जो टीशर्ट है वह अमीरी ब्रांड की Vintage Tiger cotton T-shirt है जिसकी कीमत $700 यानी करीब 64 हजार रुपये है.
Credit: instagram
ओरी ने जान्हवी कपूर के साथ भी फोटो शेयर की है जिसमें जान्हवी ने स्प्रेगिटी स्टाइल वन पीस स्ट्रेपी मिनी ड्रेस पहनी है. लाल रंग की शाइनी ड्रेस में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: instagram
ओरी ने हरनाज संधू के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह उनके साथ काफी फ्रेंडली दिख रहे हैं. हरनाज ने फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लैक मिनी ड्रेस पहनी है जिसने उन्हें पार्टी लुक दिया.
Credit: instagram