सनी लियोनी के साथ बेहद स्टाइलिश लुक में दिखे ओरी, दोनों ब्लैक ड्रेस में छाए

12 Jan 2024

Credit: Instagram

ओरी यानी ओरहान अवात्रमणि मुंबई की हर बॉलीवुड पार्टी की शान हैं. वह हमेशा पार्टी में कुछ अलग अंदाज में पहुंचते हैं.

पार्टी की जान

Credit: Instagram

ओरी न्यासा देवगन, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, उर्फी जावेद जैसे कई सेलेब्स और सेलेब किड्स के साथ दिख जाते हैं.  

सेलेब्स के दोस्त

Credit: Instagram

ओरी को हाल ही में नंदिता महतानी के फैशन शो में देखा गया. ओरी ने फैशन शो में ब्लैक लुक रखा था. वह ब्लैक ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे थे.

Credit: Instagram

ओरी फैशन शो में सनी लियोनी के साथ भी नजर आए. उन्होंने भी ब्लैक ड्रेस पहनी थी.

Credit: Instagram

सनी लियोनी ने पार्टी ब्लैक वन ऑफ शोल्डर लॉन्ग गाउन पहना था. गाउन पर सीक्वेंस लगे हए थे. शॉर्ट हेयर हैवी मेकअप के साथ मैच कर रहे थे.

Credit: Instagram

अगर ओरी की बात करें तो उन्होंने पार्टी में नंदिता महतानी का डिजाइनर ब्लैक ब्लेजर ही पहना था.

Credit: Instagram

ब्लैक ब्लैजर के साथ उन्होंने Y/PROJECT लेबल का डार्क ग्रे जींस कैरी किया था जिसकी कीमत 45 हजार रुपये थी.

Credit: Instagram

ओरी ने Chromeheart लेबल की दो रिंग्स भी कैरी की थीं जिनकी कीमत 1.22 लाख और 55 हजार रुपये थी.

Credit: Instagram

ओरी ने Cartier की एक नेल रिंग भी कैरी की थी जिसकी कीमत 1.50 लाख थी. 

Credit: Instagram

प्राडा के बूट्स की कीमत 1.20 लाख और मोबाइल कवर की कीमत 3 हजार रुपये थी.

Credit: Instagram