अंबानी फैमिली संग दिखे ओरी, करीना कपूर संग दिया अपना यूनिक पोज, Photos

21 Nov 2024

By: Aajtak.in

सोशल मीडिया स्टार और बॉलीवुड सेलेब्स के दोस्त ओरी, बी-टाउन की ज्यादातर सभी पार्टीज में पहुंचते हैं. 

Credit: Instagram/@orry

हाल ही में उन्हें TIRA ब्यूटी स्टोरी के लॉन्च इवेंट में मस्ती करते देखा गया. ईशा अंबानी के खास दोस्तों में से एक ओरी इवेंट में ब्लू चेक शर्ट और ट्राउजर्स में पहुंचे थे.

Credit: Instagram/@orry

उन्होंने हाल ही में इवेंट का फोटोडंप शेयर किया, जिसमें वह करीना से लेकर नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी के साथ नजर आए. 

Credit: Instagram/@orry

ओरी इस फोटो में राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के साथ दिख रहे हैं. ऑल ब्लैक लुक में राजकुमार और ऑल रेड में पत्रलेखा एक स्टाइलिश कपल लग रहे हैं.

Credit: Instagram/@orry

इस फोटो में ओरी को 'बॉलीवुड वाइव्स' गैंग के साथ फोटो क्लिक कराते देखा जा सकता है. महीप कपूर से लेकर शालिनी पासी तक बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

Credit: Instagram/@orry

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ 'द ओरी पोज' दिया. मनीष को ब्लू और वाइट कोट पहने देखा जा सकता है.

Credit: Instagram/@orry

ओरी ने बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान के साथ भी फोटो क्लिक कराई. जहां ओरी ने करीना के कंधे पर हाथ रखा, वहीं करीना ने भी ओरी के साथ सेम फन पोज दिया.

Credit: Instagram/@orry

नीता अंबानी और ईशा अंबानी के साथ ओरी कैमरे की ओर देखते हुए फोटो क्लिक कराते दिखे. 

Credit: Instagram/@orry

इन वायरल फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि ओरी पूरे इवेंट में छाए रहे.

Credit: Instagram/@orry