अंबानी गणेश उत्सव में Orry के आगे फीके लगे 'दबंग खान', एलियन फोन केस देख सब हैरान

08 Sep 2024

By: Aajtak.in

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अंबानी परिवार ने अपने घर एनटीलिया में गणपति बप्पा का धूम-धाम से स्वागत किया.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए सितारों में बॉलीवुड सितारों के दोस्त ओरी एथनिक अवतार में नजर आए.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

ओरी ने अपने लुक से बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को टक्कर दी. दोनों का लुक सोशल मीडिया पर वायरल है. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

ओरी अंबानी गणेश उत्सव में ग्रीन कलर का कुर्ता और वाइट कलर की चिकनकारी धोती में पहुंचे. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

उनके कुर्ते पर सीक्वेंस का काम था, जो इसे गणेश उत्सव के लिए परफेक्ट बना रहा था.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

ओरी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्राउन कलर की मोजरी पहनी थी. यूं तो ऊपर से नीचे तक ओरी का लुक बेमिसाल था, लेकिन उनके अजीब से फोन केस ने सबका ध्यान आकर्षित किया.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

ओरी का ग्रीन कलर का फोन केस था, जिस पर एक आंख बनी थी. ओरी के लुक के साथ ही उनका एलियन वाला फोन केस भी वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

वहीं सलमान खान अंबानी गणेश उत्सव में बेहद सिंपल लुक में पहुंचे. एक्टर को ब्राउन कलर की शर्ट और वाइट पैंट में स्पॉट किया गया.

Credit: Instagram/@yogenshah_s

सलमान ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नीचे स्लाइडर्स वाली चप्पल पहनी थी.

Credit: Instagram/@yogenshah_s