31 January 2023 By: Aajtak.in

पाकिस्तानी रैपर ने किया निकाह, दुल्हन के लिबास का उड़ गया मजाक

फेमस सिंगर और रैपर

पाकिस्तान में कई ऐसे सिंगर्स हैं जिनकी काफी फैन फॉलोइंग है. ऐसी ही पाकिस्तान की एक फेमस सिंगर-रैपर का नाम है ईवा बी (Eva B).

(Credit: EVA B)

फैन फॉलोइंग है अधिक

रैपर ईवा बी उर्दू, पंजाबी और बलूची हिप हॉप सिंगर और रैपर हैं.

(Credit: EVA B)

पाकिस्तान की फेमस हिजाबी रैपर ईवा बी ने हाल ही में निकाह किया है.

(Credit: EVA B)

रैपर ईवा ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके इसकी जानकारी दी. 

(Credit: EVA B)

रैपर ईवा बी ने म्यूजिशियन मुदस्सर कुरैशी (Musician Mudassar Qureshi) से निकाह किया है.

(Credit: EVA B)

निकाह की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से वह काफी ट्रोल हो रही हैं. 

(Credit: EVA B)

ट्रोलिंग का कारण था कि हर फोटो में ईवा बी का पूरा फेस ढका हुआ था और उनकी आंखें तक नहीं दिख रहीं थीं.

(Credit: EVA B)
(Credit: EVA B)

एक यूजर ने उनके फोटो पर कमेंट किया 'चेहरा पूरा क्यों ढका हुआ था? क्या दूल्हे को अपना चेहरा ढकना नहीं चाहिए?

दुल्हन बनीं रैपर ईवा बी ने निकाह में हैवी गोल्डन और हरे रंग की कढ़ाई वाली बलूची ड्रेस पहनी थी. 

(Credit: EVA B)

ईवा बी ने दो गोल्डन चूड़ियों और घड़ी के साथ अपने लुक को पूरा किया था.

(Credit: EVA B)
(Credit: EVA B)

निकाहनामा पर साइन करते समय ईवा बी ने व्हाइट कलर की ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनी थी और पीले रंग का हिजाब पहना था.