पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है, जब दुनिया की सबसे चर्चित सौंदर्य प्रतियोगिता में पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधित्व होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पाकिस्तान की पांच लड़कियां हिस्सा लेंगी.
मिस यूनिवर्स के लिए चुने जाने वाली प्रतियोगिता में कुल 200 से ज्यादा पाकिस्तानी लड़कियों ने हिस्सा लिया था.
कराची की रहने वाली 24 साल की एरिका रॉबिन ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया.
लाहौर की रहने वाली 24 साल की हीरा इनाम को भी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इसके अलावा अमेरिका में जन्मी पाकिस्तानी मूल की 19 साल की मलिका अल्वी भी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की 26 साल की सबरीना वसीम और रावलपिंडी की जेसिका विल्सन भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी.
हालांकि, पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार और वहां के कट्टरपंथी लोग इस बात से नाराज हैं और वो इसका विरोध कर रहे हैं.
अब देखना ये है कि इन तमाम विवाद और बॉयकॉट की अपील के बीच पाकिस्तान की सुंदरियां ये खिताब अपने नाम कर पाती हैं या नहीं.