पाकिस्तानी एक्ट्रेस दानानीर के देसी लुक्स...हो गई इतनी खूबसूरत, नहीं हटेंगी नजरें

27 Oct 2023

Credit: Instagram

'पावरी हो रही है'...वीडियो कुछ समय पहले काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो पर काफी रील्स और वीडियोज बनाए गए थे.

रील्स हुई वायरल

Credit: Instagram

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उस समय रातों-रात सनसनी बन गईं, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ अपनी पावरी का वीडियो पोस्ट किया था.

आज भी है फेमस

Credit: Instagram

इस लड़की का नाम दानानीर मोबीन है जो जल्द ही अब पाकिस्तानी टीवी शो 'मुहब्बत गुमशुदा मेरी' में भी नजर आने वाली हैं.

क्या है नाम

Credit: Instagram

दानानीर को देखकर लग रहा है कि उन्होंने मेकओवर किया है. उनके पहले के फोटोज और अभी के फोटोज में काफी अंतर दिखता है. वह अब बेहद स्टाइलिश भी हो गई हैं.

मेकओवर भी किया

Credit: Instagram

दानानीर ने इस फोटो में ग्रीन रंग का फुल स्लीव्स वाला गाउन पहना है. गाउन में नेट की फुल स्लीव्स हैं. आस्तीन और फ्रंट में सेक्विंस लगे हुए हैं और कढ़ाई हो रखी है.

ग्रीन लुक

Credit: Instagram

दानानीर ने इस लुक के लिए ऑल ब्लैक फुल स्लीव्स वाला सलवार-सूट सेट पहना है. पूरे सूट पर हैवी एंब्रायडरी की कढ़ाई हो रखी है.

ऑल ब्लैक लुक

Credit: Instagram

एथनिक लुक के लिए दानानीर ने घेर वाला सूट पहना है. पिंक कलर के डिजाइनर सूट के साथ ग्रीन रंग की चौड़ी बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी किया है.

एथनिक लुक

Credit: Instagram

ऑल व्हाइट लुक के लिए दानानीर ने सलवार-पेंट सेट पहना है. एंकल लेंथ पेंट के साथ मैचिंग के सूट को कैरी करने पर दानानीर ने अपना सिंपल लुक भी दिखाया है.

ऑल व्हाइट लुक

Credit: Instagram

इस लुक के लिए दानानीर ने येलो-रेड कॉम्बिनेशन किया है, पीले रंग की सेक्विंस वाली साड़ी के साथ उन्होंने लाल रंग दुपट्टा, चूड़ी और लिपस्टिक कैरी की है.

येलो लुक

Credit: Instagram