जब भारतीय डिजाइनर की साड़ी पहन PAK सुंदरी ने बॉलीवुड हीरोइनों को भी छोड़ा पीछे, खूबसूरती देख कहेंगे 'मधुबाला'  

26 FEB 2025

By: Aajtak.in

पाकिस्तानी इंडस्ट्री की एक-दो नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो खूबसूरती और फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं. 

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

इन्हीं एक्ट्रेस में से एक हानिया आमिर हैं, जिन्हें पाकिस्तान की आलिया भट्ट भी कहा जाता है. उनकी खूबसूरती के चर्चे पाकिस्तानी सीमाओं को लांघकर भारत पहुंच चुके हैं.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया के भारतीय फैंस उनके हर रूप पर फिदा हो जाते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपना एक ऐसा रूप दिखाया जिस पर सभी दिल हार रहे हैं.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

पाकिस्तानी अदाकारा ने लेवेंडर शेड की साड़ी में अपनी फोटोज शेयर कीं. इस साड़ी में हानिया किसी इंडियन प्रिंसेस की तरह लग रही थीं. साड़ी की खासियत ये है कि इसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया ने यशमा गिल की बहन की शादी के फंक्शन के लिए मनीष मल्होत्रा की लेवेंडर टिशू साड़ी को चुना, जिसके बॉर्डर पर एम्ब्रॉयड्री थी.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

साड़ी के बॉर्डर पर गुलाबी, सुनहरे और चांदी के धागों से जरी का काम किया गया था, जो हानिया को शाही लुक दे रहा था.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी को कढ़ाई वाले मैचिंग ब्लाउज, डायमंड नेकलेस, ईयरिंग्स और ब्रेसलेट के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हEनिया आमिर ने अपना मेकअप सिंपल रखा, जिससे उनकी  साड़ी बेहद आकर्षक लगी और सबका ध्यान अपनी ओर खींच पाई.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial

हानिया का न्यूड-टोन मेकअप मनीष मल्होत्रा ​​की इस साड़ी पर परफेक्ट लगा और एक्ट्रेस ने अपने बेहद खूबसूरत लुक से सबका दिल जीत लिया है.

Credit: Instagram/@haniaheheofficial